बोरगांव/गौ माता की सेवा से बड़ी और कोई सेवा नहीं है गौ माता में तेंतीस करोड़ देवी देवताओं का वास होता है, इसलिए गौ माता की सेवा में हम सबको हमेशा तत्पर रहना चाहिए, मीडिया संगठन मध्यप्रदेश के प्रयास से गुलशन पोलीओल्स बोरगांव के सौजन्य से गौऊ माता की अच्छी सेवा हेतु अन्नपूर्णा गौशाला बोरगांव को ई-रिक्शा प्रदान किया गया है, जो बोरगांव एवं आसपास के क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से व्यापारी द्वारा फेंके जाने वाली हरी सब्जी भाजी जैसे मेथी पालक गोभी आदि को ई रिक्शा के माध्यम से अन्नपूर्णा गौशाला लाकर गौ माता को हरी सब्जी भाजी खिलाया जाएगा, जिससे गौशाला की गौ माता स्वास्थ्य और तंदुरुस्त रहेगी आज गुलशन पोलीओल्स के डायरेक्टर अश्विन वाद सर, जीएम चंद्रशेखर तिवारी सर, एचआर विभाग के आशीष दुबे सर,प्रवीण श्रीवास्तव सर सहित सभी गुलशन परिवार ने ई रिक्शा का पुजन पाठ करके मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी को ई रिक्शा की चाबी प्रदान की मीडिया संगठन द्वारा वहीं मीडिया संगठन द्वारा गुलशन परिवार को गौऊ मुर्ती व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर मीडिया संगठन के पत्रकार भी विशेष रूप से उपस्थित थे ।