भारत सरकार के निर्देशानुसार टाइम ऑफ स्कूल सॉइल हेल्थ कार्यक्रम का क्रियान्वयन
के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के 77 शासकीय स्कूल का चयन किया गया है जिसमें छिंदवाड़ा जिले के 4 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल हर्रई, बिछुआ, जुन्नारदेव एवं तामिया को चयनित किया गया है ।
जिसके अंतर्गत आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तामिया में विद्यालय स्तरीय मिट्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ आर सी शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र -II देलाखारी, डॉ एस के अहिरवार (कृषि वैज्ञानिक), श्री सचिन दास (सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी), श्री बी के सानेर (एकलव्य प्राचार्य), श्री प्रमोद सिंह उट्टी (अनुविभागीय कृषि अधिकारी परासिया), श्री हिमांशु विश्वकर्मा (वन परिक्षेत्र अधिकारी तामिया) , श्री योगेश उईके (वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी तामिया) कृषि विस्तार अधिकारी श्री बी एल धुर्वे,श्री सुनील कुमार उईके, श्री गणेश कासदे, श्री रंजीत बागडे, श्रीमती एकता बेलवंशी, कु. रूपाली पराड़कर एवं एकलव्य विद्यालय स्टाफ में श्री रमेश मर्सकोले, श्री रोशन बारासिया, श्रीमती गिरजा बट्टी, श्रीमती सरोज उईके, श्री रोहित कवरेती, श्री मिलाप मालवी एवं संस्था के समस्त बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में बच्चों को एवं विद्यालय के स्टाफ को वरिष्ठ वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों का महत्व, मिट्टी नमूना लेने का तरीका व सॉइल हेल्थ कार्ड पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री करने की जानकारी प्रदान की गई।