घोड़ावाड़ी ।जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घोड़ावाडी आमाडोल नांदुरा के पास हुआ सड़क हादसा किसी को कुछ नहीं हुआ घोड़ावाड़ी मैन रोड पर पुलिया के पास पानी भरा था जिससे दमुआ निवासी वार्ड नंबर 1 में रहने वाले परिवार के लोग थे उनकी ही गाड़ी थी और वहां अपने घर जा रहे थे जिसमें तीन बच्चे और दो महिला और एक पुरुष थे पानी एकदम से कांच पर आया बहक गई गाड़ी और जाकर पहाड़ से टकरा गई नाली में समा गई वाहन को निकाल लिया गया है रोड पर पानी थामे रहने से दुर्घटना होती है मार्ग को पानी के जमाव से मुक्त करें जहा खतरा बन जाता है ।
दमुआ घोरावाड़ी समेत इस राह से सफर करने वाले वाहन चालको की मांग है कि जिम्मेदार लोग इस समस्या पर ध्यान दे और तत्काल निराकरण करे ताकि इस जगह पर दुर्घटना की आशंका खत्म हो ।मालूम हों कि पानी के जमाव की वजह से यहाँ पर वाहनो की दो तीन दुर्घटनाए घट चुकी है ।