घोड़ावाड़ी : घोड़ावाड़ी डुंगरिया मुख्य मार्ग के कोलिया टेक पर एक निजी कम्पनी द्वारा रोड बनाने के लिए एक चट्टान को काटा गया था जिसकेगिरने से हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता था इससे पहले भी यही चट्टन का एक टुकड़ा टूट कर रोड पर गिर गया था जिसकी जानकारी लगने के बाद डुंगरिया चौकी मे प्रभारी रहे सुरेंद्र यादव ने तत्काल मोके पर पूछकर चट्टान के गिरे हुए टुकड़े को रोड से हटाया था अब की बार भी शुक्रवार और शनिवार की रात को भी यही हादसा हुआ और ऊपर से एक चट्टान का टुकड़ा लगातार बारिश होने से गिर गया अगर बारिश का मौसम नहीं होता और यही हादसा रात के वजह दिन मे होता तो कोई बड़ी घटना घट सकती क्यूकी प्रमुख मार्ग होने के कारण दिन भर रोड मे आवागमन जारी रहता है बरसात लगते ही लगातार समाचार प्रकाशित करके जबाबदार अधिकारियो तक ये चट्टान कभी भी गिरकर बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है या खबर पहुंचाने का प्रयास किया गया था पर जबाबदार अधिकारियो ने कोई ध्यान नहीं दिया और अचानक रात के समय चट्टान का एक बड़ा टुकड़ा टूट कर गिर गया रात होने और बरसात अधिक होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया