चौरई। फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलीवरी बॉय राजेश (40 वर्ष), पिता बाबूलाल दहिया, निवासी आमावोह के साथ ग्राम कुंडा और थावरी के बीच लूट की वारदात हुई। थाना चौरई में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 26 नवंबर 2024 को राजेश देहात क्षेत्र में पार्सल डिलीवर करने के बाद रात करीब 7:30 बजे चौरई लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात दो लुटेरों ने उन्हें रोककर उनके सिर पर बोतल से वार किया और आंखों में मिर्ची झोंक दी।
इसके बाद लुटेरे बैग में रखे 17 सील बंद पार्सल और ₹4000 नकदी समेत कुल ₹14,595 की संपत्ति लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना थाना चौरई में दी, जहां अपराध क्रमांक 928/24 के तहत धारा 309(6) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।