छिंदवाड़ा। चौरी थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना 28 नवंबर 2024 को शाम करीब 7:30 बजे कुंडा से चौरी के बीच घटी, जब पीड़ित राजेश (42 वर्ष) निवासी आमाबोह की मोटरसाइकिल को रोककर चार अज्ञात लुटेरों ने नकदी और दस्तावेज छीन लिए।
घटना का विवरण
पीड़ित राजेश अपने काम से लौट रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोका और ₹4000 नकद तथा कुल 17 पासबुक लूट लीं। इस वारदात की रिपोर्ट 28 नवंबर को चौरी थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
चौरी थाना प्रभारी निरीक्षक गंगनाथ सिंह उईके और उनकी टीम ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए आधुनिक तकनीक और स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। जांच के दौरान चार आरोपियों कैलाश उर्फ श्रीराम (24 वर्ष), अनिल कुमार (22 वर्ष), आनंद (23 वर्ष), और सुनील (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों से ₹4000 नकद और 17 पासबुक सहित कुल ₹14,595 की संपत्ति बरामद की। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।
पुलिस की सराहनीय भूमिका
इस सफल ऑपरेशन में निरीक्षक गंगनाथ सिंह उईके, सहायक उपनिरीक्षक अंजनेय सिंह, और अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। टीम के प्रयासों की सराहना की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
सहयोगी जनता - सक्रिय पुलिस - सुरक्षित समाज