मंगवार दिनांक 26/11/2024/ को भारतीय संविधान की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर समुदाय के लोग,नगर के मीठी गली तामिया पर एकत्र हुए। तथा भारतीय संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र के पास, शानदार शामियाना लगाकर पूरी व्यवस्था कर , संभीधान जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी वक्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर उद्बोधन देकर उनके द्वारा बनाए गए संविधान को वर्तमान में सुरक्षित बचाए जाने की बात कही। साथ ही बाबा साहब के बताए उसूलों को जीवन में उतरने की बात कही। उपस्थित प्रमुख वक्ताओं ने बताया कि, वर्तमान में संविधान को बहुत हल्के में लिया जा रहा है ।और संशोधन की बात भी की जा रही है। इसलिए वर्तमान स्थिति में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा रचित संविधान को ,बचाने के लिए हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी। जिस संविधान का सम्मान पूरा विश्व करता है,परंतु भारत में उस पर उंगली उठाई जा रही है यह गलत है। हालांकि इस अवसर पर पूरा समुदाय उपस्थित नहीं देखा गया ।चंद सेवानिवृत्ति सरकारी कर्मचारी ही देखे गए , परंतु जितने लोग जयंती आयोजन में उपस्थित थे, वह अपने समुदाय के सर्वगणमान्य और शिक्षित लोग थे। जिसमें तामिया के विनोद डेहरिया,डॉक्टर धर्मेंद्र वासनिक,महेंद्र डेहरिया,शिवचरण डेहरिया,भैयालाल डेहरिया,कुरैश डेहरिया,तुलसीराम डेहरिया सनोद नागवंशी, मीडिया प्रभारी आकाश मंडराह ,शैलेंद्र डेहरिया,नीलेश डेहरिया और कुछ महिलाएं भी उपस्थित थी।