प्रति जिला अधिकारी महोदय जिला कार्यालय छिंदवाड़ा मप्र द्वारा: थाना प्रभारी महोदय ब्लॉक तमिया जिला छिंदवाड़ा
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता तमिया तहसिल अंतर्गत आनेवाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बीते 16/11/2024 से हुए लापता छात्र के सम्बन्ध में एवं दोषी विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुशवाह और उप प्राचार्य वी एस तिवारी इनको तत्काल प्रभाव से हटाने जाने के सम्बन्ध में।
विषयांतर्गत लेख यह है कि छिंदवाड़ा जिले के ब्लॉक तामिया में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का संचालन हो रहा है जिसके छात्रावास में हजारों sc St के छात्र छात्राएं पढ़ और रह रहे है। लेकिन वहाके प्राचार्य राजेश कुशवाह एवं उप प्राचार्य वी एस तिवारी इनके रोज के क्रूर अवमानिय प्रताड़ना से बचे काफी त्रस्त हो चुके हैं।
हाल ही में दिनांक 16/11/24 से दो मासूम छात्र उनके क्रूर प्रताड़ना से डर कर लापता हुए हैं। इस घटना को आज कुल 14 दिवस बीत गए फिर भी उन छात्राओं की कोई भी खबर नहीं मिली है और वो छात्र नाही अपने माता पिता के पास पहुंचे। उनके साथ क्या किया गया है, या वो अभी जीवित भी है या नहीं इसकी शंका को भी नकारा नहीं जा सकता है