जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता छिंदवाड़ा जुन्नारदेव ग्राम मनकुघाटी स्थित एकीकृत माध्यमिक शाला की शिक्षिका निता डेहरिया पर ग्रामीणों ने समय से पहले शाला छोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों और सरपंच महोदय के अनुसार, शिक्षिका प्रतिदिन दोपहर 2:50 बजे ही शाला से अपने घर के लिए रवाना हो जाती हैं। जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्हें अपने ट्रेन के समय का ध्यान रखना पड़ता है।
इसके अलावा, स्थानीय निवासियों का कहना है कि शाला के अन्य शिक्षक भी देरी से आते हैं और शाला का संचालन समय से पहले बंद हो जाता है। इन कारणों से बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है, और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि घट रही है। कई बच्चे शाला में न जाकर मजदूरी के लिए अन्य गांवों की ओर चले जाते हैं।
ग्रामीणों ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए शिक्षिका और अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस शिकायत को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी, जुन्नारदेव को भी प्रतिलिपि भेजी गई है।
निवेदन:
शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में ऐसी लापरवाही न केवल बच्चों के भविष्य को प्रभावित करती है बल्कि ग्रामीणों के विश्वास को भी कमजोर करती है। प्रशासन से अपील है कि मामले की तुरंत जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएं।